सुकमा नगर को किया गया सेनेटाईज
मनीष सिंग:-सुकमा,


सुकमा, 21 मई, 2020/* सुकमा नगर में विभिन्न स्थानों में आज नगर पालिका सुकमा के दमकल वाहन के माध्यम से सेनेटाईज किया गया। बस स्टेण्ड, बाजार स्थल सहित सभी सार्वजनिक स्थानों और सड़कों में सेनेटाईज का छिड़काव किया गया।