March 21, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से जिले के 3 हजार 259 कृषक होंगे लाभान्वित

पहली किश्त के रूप में एक करोड़ 90 लाख 74 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किसानों के लिए पूरे राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद श्रीमती सोनिया गांधी और सांसद श्री राहुल गांधी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली से जुड़े रहे। प्रदेश के किसानों के हितों की इस महत्वाकांक्षी योजना से जिले के 3 हजार 259 किसान लाभान्वित होंगे। ज्ञातव्य है कि खेती-किसानी में पर्याप्त निवेश और काश्त लागत में राहत देने हेतु राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई है। इस योजनांतर्गत खरीफ सीजन के धान, मक्का, सोयाबीन, तिल, मूंगफली, अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, रामतिल, कोदो-कुटकी, रागी तथा रबी सीजन के गन्ना फसलों को सम्मिलित किया गया है। ज्ञात हो कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत जिले के 3 हजार 259 किसानों ने 10 हजार 554 टन धान का विक्रय समर्थन मूल्य पर किया। इन किसानों को उपार्जन के दौरान 19 करोड़ 16 लाख एक हजार 892 रुपये का भुगतान किया गया था और अब ढाई हजार रुपये की दर से अंतर की राशि 7 करोड़ 22 लाख 54 हजार रुपये राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत चार किश्तों में इन किसानों को मिलेगी। आज इस योजना के अवसर पर पहली किश्त के रूप में विपणन संघ के द्वारा एक करोड़ 90 लाख 74 हजार रुपये की राशि जिले के उक्त 3 हजार 259 किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की गई। योजना के शुभारंभ अवसर पर दंतेवाड़ा में विधायक दन्तेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा सहित कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, डीएफओ श्री सन्दीप बलगा, सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Chhttisgarh

jia

Chhttisgarh

jia

ग्राम पंचायतों में छाई वीरानी, पलायन बढ़ा, सरकार की कुंभकर्णी नींद से नाराज हैं सरपंच ।

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!