सुकमा जिले के 7962 किसानों को 5 करोड़ 75 लाख 80 हजार 529 रुपए का हुआ भुगतान
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत चार किस्तों में मिलेगी 21 करोड़ 94 लाख 42 हजार 475 रुपए

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा जिले के 7962 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पहले किस्त के तौर पर 5 करोड़ 75 लाख 80 हजार 529 रुपए का भुगतान किया गया। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली गई। जिले के 7962 किसानों को चार किस्तों में कुल 21 करोड़ 94 लाख 42 हजार 475 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इंडियन नेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ राजधानी रायपुर से किया गया। फसल की अच्छी कीमत देकर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रारंभ की गई इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर सुकमा जिला कार्यालय में स्थित स्वान के वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए इसका सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंदन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, नगर पालिकाध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।