रिपेयरिंग के दौरान अचानक बाइक में लगी आग
लोगो की सजगता से बड़ा हादसा टला

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-बाईक रिपेयरिंग के दौरान अचानक आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गयी। दरअसल, यह पूरा मामला गीदम नगर के हारम पारा स्थित यशवंत लक्की बाइक रिपेयरिंग वर्कशॉप का है। दुकान में मिस्त्री बाइक पर काम कर रहा था। उसी वक्त अचानक उसमें आग लग गयी।लोगों की मदद से बाइक को तुरंत दुकान से बाहर सड़क पर रखा गया और उस पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गयी। परंतु आग इतनी भीषण थी कि आग की वजह से बाइक का ज्यादातर हिस्सा जल गया। सही समय पर बाइक को दुकान से दूर करने की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है परंतु अंदाजा लगाया जा रहा है कि अधिक गर्मी की वजह से या पेट्रोल अधिक होने के कारण बाइक में आग लगी होगी। बताया जा रहा हैं कि जब मिस्त्री किक मार कर बाइक को स्टार्ट कर रहा था उसी समय बाइक में अचानक आग लग गयी।