इस्पात नगरी नगरनार, कस्तुरी व उपनपाल में 61लाख91हजार रुपए के कार्यों का शिलान्यास
रूर्बन मिशन, डीएमएफटी व सीएसआर मदों से होगा कार्य


बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-शुक्रवार को इस्पात संयंत्र प्रभावित क्षेत्र कस्तुरी, उपनपाल व नगरनार में विधायक रेखचंद जैन ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 61लाख 91हजार रुपए के कार्यों का शिलान्यास पूजा -अर्चना के बाद किया।
कस्तुरी, उपनपाल के देवगुड़ियों में विधायक रेखचंद जैन , जनप्रतिनिधियों व कांग्रेसियों ने पूजा अर्चना कर बस्तर की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की
कस्तुरी में डीएमएफटी योजनांतर्गत सीसी सड़क व नाली निर्माण के तीन कार्य लागत 20 लाख रुपए, उपनपाल में रुर्बन मिशन योजना अंतर्गत गार्डन व पाथवे निर्माण लागत 8लाख रुपए, 14 वें वित्त योजना अंतर्गत अलग-अलग तीन सी.सी.सड़क 260मी.स्कूल निर्माण लागत 4लाख रुपए, व नगरनार में एनएमडीसी सीएसआर योजना अंतर्गत प्रा.शा.अहाता निर्माण लागत 6 लाख रुपए, जिला खनिज न्यास निधि से सीसी सड़क 327 मी. लागत 11.47लाख रुपये व रुर्बन मिशन योजना अंतर्गत मा.शा.नवीन भवन निर्माण लागत 10लाख रुपये व बस्तर विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत मंदिर निर्माण कुल 61लाख रुपये के कार्यो का भूमी पूजन हुआ।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व मंड़ी अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता पोयाम, जनपद सदस्यगण जीशान कुरैशी,निर्मला दास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय.के.पटेल, नगरनार लैखन बघेल, कस्तुरी राजेंद्र बघेल, उपनपाल श्रीमती कामनी नागेश , उप सरपंच देवीसिंह राणा, वासुदेव गोयल ,आईंटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, जिला महामंत्री अब्दुल सईद, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अवधेश नगरनार अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, महिला ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप, इंदु बघेल, भजेंद्र नाथ, सुपत मसीह,लक्ष्मीनाथ भारद्वाज , सीयाराम नाग ,जलंधर नाग, संजय नाग, गुरुबंधु नाग, लक्ष्मण सेठिया,विजय दास, विजय बिसाई,घनश्याम महापात्र, संतोष सेठिया, विक्रम बघेल,धनुर्जय दास, मानसिंह ,गीता गोयल, प्रतिभा बघेल, बसंत निषाद, रोहित पानीग्राही ,अजय बिसाई, अरुण गुप्ता इन गांवों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व सचिव गण उपस्थित थे।