वन विभाग में कर्मचारियो का अपने पदस्थापना की पुरानी जगह का नही छूट रहा मोह
लॉक डाउन के दौरान भी मुख्यालय में कम ही रहते है उपस्थित


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा:-वन विभाग में लगातार अनियमितताओ के कारनामे सामने आते रहे है।एक ऐसा ही मामला कल सामने आया। एक कर्मचारी वन परिक्षेत्र बचेली में पदस्थ होने के बाद भी लॉक डाउन होने पर भी बारसूर जाकर मगरमच्छ को पकड़कर फ़ेसबुक में पोस्ट डाल कर सुर्खियां बटोर रहा है। जबकि लॉक डाउन के दौरान कर्मचारियों के मुख्यालय में ही रहने के निर्देश हैं। दरअसल मामला यह हैं कि अघनश्याम भगत को वनमंडलाधिकारी दंतेवाड़ा ने आदेश क्रमांक 20 दिनांक दिनांक 22 जनवरी 2020 के तहत परिक्षेत्र गीदम से परिक्षेत्र बचेली पदस्थ किया था। जहां उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग भी दे दी थी। परंतु सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक अघनश्याम भगत ज्यादातर समय अपने पुराने कार्यक्षेत्र बारसूर में ही जमे रहते है। इसका प्रमाण उन्होंने स्वंय फेसबुक में डाला हैं। नाम न लिखने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि बारसूर के इलाके में वो अपनी काफी पकड़ बना चुके थे इस लिये वो इस क्षेत्र से जाना नही चाहते थे।अपनी पुरानी जगह को छोड़कर नही जा रहे है कही इसके पीछे मलाई दार मामला तो नही। उनकी पोस्टिंग बचेली परिक्षेत्र में होने के बाद भी वो बचेली से पचास से साठ किलोमीटर दूर बारसूर में मगरमच्छ पकड़कर उसकी जानकारी सोशल मीडिया में डाल रहे हैं। और अधिकारियों को इस बात की भनक तक नही है कि एक कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर अन्य जगह पर अधिकतर समय रह रहा है। इस संबंध में वनमंडलाधिकारी दंतेवाड़ा संदीप बलगा ने कहा कि अभी मुझे इस मामले की जानकारी नही है। मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद मैं आपको पूरी जानकारी दे पाऊँगा।