कोरंटीन किये हुवे व्यक्ति के घर पहुंच रहा प्रशासन बाहर निकलने पर होने दंडात्मक कार्यवाही


आज़ाद सक्सेना:-किरंदुल,
दंतेवाड़ा:-देश मे फैल रही महामारी कोरोना के बचाव हेतु नगर पालिका पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाकर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगो को समझाईस दिया जा रहा है घर घर जाकर जिस तरह से वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगातार ये महामारी फैलती जा रही है नगर का इससे बचाव हो और जिले के बाहर से आने वालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जा रहा है अगर वो लोग बाहर घूमते पाये जाने पर पुलिस प्रशासन दंडात्मक कार्यवाही करेगा सख्त निर्देश है इसोलेटेड व्यक्ति को कही बाहर नहीं घूमना है साथ ही संध्या 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक आवश्यक घूमने पर प्रतिबंधित है केवल मेडिकल आवश्यकता पर ही घर से बाहर जाना है इस अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी नेताम थाना प्रभारी डी के बरुआ स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर पी एस पटेल सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी,एवं ममता,शरीफ,शंकर चौधरी आदि दल बल के साथ मौजूद रहे