तलवार लहराते युवक को पुलिस ने दबोचा
भेजा जेल

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,
कोण्डागांव:-पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव(भा.पु. से.)के आदेशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्रीमति निकिता तिवारी के सफल निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कि जा रही है, इसी तारतम्य में भेलवांंपदर पारा के मुहल्ले वासियोंं द्वारा सूचना दिए जाने पर कि भेलवापदर पारा में एक व्यक्ति हाथ में नुकीला तलवार नुमा हथियार लेकर घुम रहा है एवं लोगों में भय उत्पन्न कर रहा है. सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कोण्डागांव कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र पुजारी ने स्थल के लिए तत्काल गस्ती दल को भेजा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा कर पूछताछ में अपना नाम विकास नेताम पिता ब्रिजलाल नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी भेलवापदर पारा कोण्डागांव का होना बताया, जिसके कब्जे से लोहे की 2 फीट 6 इंच लम्बी तलवार जप्त किया जाकर आरोपी विकास नेताम के विरूद्ध। अपराध क्रमांक 144/2020 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया , कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी, सउनि सुरेन्द्र बघेल, प्रधान आरक्षक प्रदीप साहू, आरक्षक कुंवर नेताम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।