क्वॉरेन्टाइन केन्द्रों की हो रही निगरानी
पुलिस विभाग कर रहा नियमित निरीक्षण


बब्बी शर्मा:-कोण्डागांव
कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के आदेश के पालनार्थ क्वॉरेन्टाइन केन्द्रों में रखे गए व्यक्तियों की निगरानी थाना एवं चौकी प्रभारीयों एवं उनके स्टाफ द्वारा दिन व रात की जा रही है, औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है .कलेक्टर कोण्डागांव द्वारा क्वॉरेन्टाइन केन्द्रों में रखे गए व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। क्वॉरेन्टाइन सेंटरों की साफ़-सफ़ाई, बिजली-पानी, टायलेट आदि की व्यवस्था को दुरूस्त रखने संम्बंधी आदेश भी दिये गये हैं ।क्वॉरेन्टाइन सेंटर में भोजन व अन्य सामग्री वितरण के समय सोशल,फिजीकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक कोंडा गांव द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों को लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर की जांच अलग-अलग समय पर करने के निर्देशित किया गया है.जिससे कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो,क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्यरत पुलिसकर्मियों तथा थाना प्रभारियों को सावधानी बरतने तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों से अच्छा व्यवहार करने कहा गया है एवं दीगर राज्यों में काम करने गए मजदूरो की लगातार वापसी हो रही है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका से इन्कार नही किया जा सकता, इसी वजह से लगातार कोण्डागांव पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों से नियमित रूप से पुछताछ की जा रही है,विशेष रूप से जो काम के सिलसिले में दूसरे राज्य गये थे, उनका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है ।
पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायतें दी गयी हैंं उनके द्वारा सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियो को स्वास्थ्य विभाग से संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र में जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं तथा पुलिसकर्मी को मानसिक तनाव से दूर रखने के उपायो पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। काफी समय से लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रखने उनका स्वास्थ्य परीक्षण, नियमित रूप से व्यायाम के लिये प्रेरित कर उनका मनोबल एव उत्साह बनाये रखने के लिये निर्देश दिये गये हैं।