November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

फरसगांव स्वास्थ्य केन्द्र लगी आग
समय रहते पाया काबू, टला बड़ा हादसा

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,

कोण्डागांव:-फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सार्टसर्किट के चलते अस्पताल के स्टोर रूम में आग लग गई पर समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया जिस से बड़ा हादसा होते होते टला गया, क्योंकि भण्डार कक्ष में 40 वर्ष पुराने ओपीडी कागजात के साथ कम्बल, चादर, गद्दा, तकिया सहित अन्य उपकरण व आक्सीजन सिलेंडर आदि रखे हुऐ थे. अगर समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो गर्म होने से आक्सीजन से भरे सिलेंडरों में विस्फोट हो सकता था समय पर अस्पताल के कर्मचारीयों, पुलिस बल एवं नगर पंचायत के दस्ते की सहायता से आग पर काबू पाया लिया परन्तु कक्ष में रखे पुराने कागजात जल गए बाकी सामनो को सुरक्षित बचाया लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार सुबह अस्पताल का भृत्य सफाई कर रहा था जैसे ही सफाई करते हुए स्टोर रूम के पास पहुचा तो देखा कि रूम से धुआं निकल रहा था तो उसने देर न करते हुए तत्काल महेश उच्च अधिकारीयों को बताया और रूम में लगी आग को पानी से बुझा कर रुम में रखे सामान को सुरक्षित निकाल लिया गया, रूम में आक्सीजन के सिलेंडर रखे हुए थे गनीमत रही कि आग अधिक नही बढ़ी जिससे सिलेंडर नहीं फटा वरना बड़ी घटना घट सकती थी अस्पताल के बीएमओ ने बताया की आग सार्टसर्किट के चलते हुए हैं जिसमे कुछ पुराने कागजात के साथ कुछ सामान जल गया है वक्त रहते आग और काबू पा लिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना नही घटी। यह घटना लगभग सुबह छः से सात बजे की है आग को काबू पाने में डॉ लखन लाल जुर्री, डॉ शेलेन्द्र कुमार, आर एम ऐ महेश अहिरवार, बीपीएम चेतन चौहान पुलिस टीम शिव ठाकुर आसमान मरकाम एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों का सहयोग रहा ।

Related posts

नक्सलियों ने की युवक की हत्या, परिवार में शोक की लहर

jia

कलेक्टर ने लिया बस्तर दशहरा की तैयारियों का जायजा

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!