पीपल केयर सोसायटी के द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिये उपलब्ध कराये जा रहे सुरक्षा उपकरण
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,


गीदम:-पीपल केयर सोसायटी के द्वारा निरंतर कोरोना वॉरियर्स के लिये सुरक्षा उपकरण जैसे पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइज़र उपलब्ध कराये जा रहे है।इसी क्रम मे आज दंतेवाड़ा में तहसीलदार दंतेवाड़ा एवम नायब तहसीलदार दंतेवाड़ा को क्वारेंटाइन सेंटर मे अपना दायित्व निभा रहे कोरोना वारियर्स के लिये 25 नग फेस कवर, 150 नग मास्क एवम 20 बोतल सेनेटाइज़र निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। तहसीलदार दंतेवाड़ा ने पीपल केयर सोसायटी के सदस्यों के काम को सराहनीय बताया। इस दौरान पीपल केयर समिति के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, दिलीप असरानी, सुधीर नाग, संतराम आदि उपस्थिति रहे।