नगर में तहसील अमले,नगर पंचायत अमले और पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
लोगो को बिना वजह बाहर न निकलने व लॉक डाउन का पालन करने की दी समझाइस


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर पंचायत और तहसील अमल जुटा हुआ है। आज तहसील अमले,नगर पंचायत अमले और पुलिस प्रशासन ने लाक डाउन के दौरान फ्लैग मार्च कर लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों घर स्वास्थ्य को लेकर सर्वे कर रही है।स्वास्थ्य विभाग जिले में होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन किए गए लोगों की नजर ले रही है। वहीं आज एसडीएम लिंगराज सिदार के नेतृत्व में तहसीलदार गीदम प्रीति दुर्गम, नगर पंचायत सीएमओ मीनाक्षी नाग व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने एकसाथ हारमचौक से बस स्टैंड तक फ़्लैग मार्च किया। साथ ही लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने और आम लोगों को बिना मॉस्क लगाये बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गयी। बिना मास्क के पाये जाने पर सौ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही उन्हें मास्क दिया गया जिससे कि वे दुबारा फिर बिना मास्क घूमते नजर न आयें। वहीं बेवजह घूम रहे लोगों को घर के अंदर रहने की समझाइश दी गयी। और मोटरसाइकिल में डबल सवारी बैठने पर दो सौ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया।सोमवार को ईद होने की वजह से किराना, दूध,मटन,चिकन,सूजी,सेवई,फल, मिठाई की दुकानों को 11 से 04 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गयी थी। रविवार को वायरस संक्रमण रोकने लॅाकडाउन एवं आमजनों को जागरूक करने नगर के हारम चौक से बस स्टैंड तक विशेष फ्लैग मार्च किया गया। उपस्थित सभी ने लोगों से घर में रहें, सुरक्षित रहें के संदेश के साथ फ्लैग मार्च शुरू किया।