जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ट का अंतर्कलह हुआ सार्वजनिक
इस्तीफे से निष्काशन का दौर जारी
वन्ही प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा व निष्काशन जैसी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की
कल की प्रकोष्ट में अंतर्कलह खबर आई सच साबित हुई
बी महेश राव:-जगदलपुर,


जगदलपुर:-उल्लेखनीय है कि कल बस्तर ब्लाक से कांग्रेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र बांधे द्वारा प्रकोष्ट के बस्तर जिला अध्यक्ष पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने सम्बन्धी शिकायत पत्र प्रदेश अध्यक्ष के नाम जारी किया गया था,उक्त पत्र में इस्तीफा देने की भी पेशकश की गई थी, जिसे वेब पोर्टल न्यूज व अन्य ब्लाग के माध्यम से खबर को प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद आज एक नाटकीय घटना क्रम में उक्त मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले बस्तर ब्लाक के अध्यक्ष उपेंद्र बांधे को अचानक आनन फानन में बगैरह प्रदेश अध्यक्ष के अनुमति व अनुसंशा के जिला अध्यक्ष द्वारा पद से हटाने की व 6 वर्ष की निष्काशन की कार्यवाही की गई*
◾ इस पूरे मामले को पीड़ित पक्ष के बस्तर ब्लाक के प्रकोष्ट के अध्यक्ष उपेंद्र बांधे ने कहा है कि मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद है व जिला अध्यक्ष द्वारा बार बार धमकी दे कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है, जिसकी शिकायत कर मैने प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान में लाने की कोशिश की की नतीजा ये हुआ कि मुझ पर एक तरफ कार्यवाही करते हुए जिला अध्यक्ष ने अपने स्वयं के विवेक से निष्कासित करने का पत्र जारी कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया
◾ जब इस पूरे मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर प्रदेश अध्यक्ष से दुरभाष पर हमारे संवादाता बी महेश राव ने चर्चा कर जानने की कोशिश की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष पाटिला ने पूरे मामले को ले कर कहा कि न ही किसी जिला अध्यक्ष ने न मुझसे निष्काशन करने के लिए अनुमति मांगी हैं न ही मैने अनुसंशा की है उन्होंने पूरे मामले व घटना क्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है
अब इससे साफ जाहिर होता है कि बस्तर जिला के प्रकोष्ट के अध्यक्ष ने अपने स्वयं के विवेक का प्रयोग करते हुए बस्तर ब्लाक के अध्यक्ष उपेंद्र बांधे को एक तरफा निष्कासित पत्र जारी कर अपनी साख बचाने की कोशिश की है