बेतरतीब घुमंतुओं पर की गई चलानी कार्यवाही।
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल,


किरंदुल। लौह नगरी किरंदुल में लॉकडाउन के चौथे चरण में भी कुछ लोगों में इस वैश्विक महामारी के प्रति को डर नहीं दिखा रहा कुछ घुमंतू बिना किसी आवश्यक कार्य के ही यहां वहां बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं ।
ऐसे घुमंतुओं पर अब लगाम लगाने स्थानीय प्रशासन सक्त होगया है और इसी क्रम में रविवार को पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका किरंदुल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बिना मास्क के घूमने वालों तथा बिना वजह तफरी करने वालों पर चालानी कार्यवाही की ।
थाना प्रभारी श्री डी एस बरुआ ने बताया कि छतीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थल पर मास्क या मुँह बांधकर ही निकलने का सख्त आदेश दिया गया है परंतु इसके पालन नहीं वालो का चालान काटकर समझाईस दिया गया अगली बार बिना मास्क के पाये जाने पर इनपर अपराध पंजीबद्ध किया जायेगा
नगरपालिका परिषद किरंदुल के सहायक निरीक्षक (राजस्व) गौरीशंकर तिवारी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु संध्या कर्फ्यू सायंकाल 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक प्रतिदिन है जिसमे की अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी नगर में लोग संध्या में पैदल घूमते नजर आ रहे है जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है पुलिस प्रशासन नगर के विभिन्न मोहल्ले एवं चौक पर गस्त लगाकर निगरानी कर रही है एवं नगर पालिका के माध्यम स मास्क नही पहनने वाले व्यक्तियों पर चालान की कार्यवाही हो रही है ।