November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

प्रवासी मजदूरों के लिए किरंदुल पालिका बनी देवदूत।

तालिया बजाकर मजदूरों ने किरंदुल पालिका का किया सम्मान।

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल,

किरंदुल। इस वैश्विक महामारी कारोना से जहां देश के विभिन्न प्रांतों में प्रवासी मजदूर वक़्त की मार झेल रहे हैं वहीं लौह नगरी किरंदुल में प्रवासी मजदूरों के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मृणाल राय ने अच्छी पहल करते हुए बिहार और झारखंड के डेढ़ दर्जन मजदूरों को सकुशल उनके गृह ग्राम तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया और इसी क्रम में पालिका अध्यक्ष ने स्वयं के पैसों से बस की व्यवस्था कर कल रविवार को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया ।
इतना ही नही पालिका की ओर से सभी मजदूरों को खाने के पैकेट भी दिया गया ताकि रास्ते मे उन्हें कोई दिक्कत न हो ।

हमारी टीम से बात करते हुए एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि करीब 12 मजदूर घर वापसी के लिए बीते 2 महीनों से लौक डाउन खुलने का इंतजार कर रहे थे और उन मजदूरों को नगर पालिका परिषद किरंदुल ने उन्हें जरूरत कि सभी सामग्री राशन, स्वस्थ सेवा इत्यादि प्रदान कर घर जैसा माहौल दिया ।

मजदूरों की परेशानी समझते हुए अध्यक्ष मृणाल राय ने मानवता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए खुद के पैसों से मजदूरों को घर पहुंचाने का संकल्प लिया और उसे पूरा किया ।

घर वापस जाने की खुशी मजदूरों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। वापसी के दौरान मजदूरों ने ताली बजाकर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी नेताम एवम् पार्षद गुड्डू सिद्दीकी ,राजेन्द्र मृणाल राय का सम्मान कर धन्यवाद भी कहा ।

Related posts

बुजुर्ग महिला का सहारा बने मेकाज के वारियर्स
खाना खिलाने से लेकर उसे दवा से लेकर केयर कर रहे है वारियर्स

jia

जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन मुंगेली जिला इकाई के अध्यक्ष बने परमेश्वर कुर्रे,महासचिव राजकुमार
सुनील नार्गव प्रदेश में,अनिल पात्रे संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त

jia

चित्रकोट से कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला की हुई शिनाख्त
बड़ाजी की रहने वाली थी, एक सप्ताह से थी लापता

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!