नहीं लगेंगे साप्ताहिक हाट बाजार
कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन का निर्णय

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए सुकमा जिले के सभी साप्ताहिक हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि ओड़िसा, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा से लगे हुए सुकमा जिले में कोरोना के नियंत्रण के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। साप्ताहिक हाट बाजारों में आसपास के ग्रामीणों की जुटने वाली भीड़ के कारण कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। लोगों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए सुकमा जिला प्रशासन द्वारा आगामी आदेश तक साप्ताहिक हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।