कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि व झंकार चौक में कर्मा जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने दी श्रद्धांजलि


बी महेश राव:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने झीरम घटना में शहादत हुए कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं व जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।
कांग्रेस भवन में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कांग्रेसियों ने शहीद महेंद्र कर्मा वार्ड झंकार टाकीज चौक में स्थापित शहीद महेंद्र कर्मा जी के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने फिर एक बार भाजपा की तत्कालीन सरकार को घटना का ज़िम्मेदार ठहराते हुए वर्तमान केन्द्र सरकार पर भी हमला बोला।
इस दौरान विधायक रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, पूर्व मंड़ी अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, प्र्रदेश महासचिव यशवर्धन राव सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पार्षदगण, कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
फरसपाल पहुंच दी श्रद्धांजलि
अपने राजनीतिक गुरु शहीद महेंद्र कर्मा के गृह निवास फरसपाल ग्राम में जाकर उनके आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद कर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती देवती कर्मा से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। *इस दौरान विधायक रेखचंद जैन व विधायक राजमन बेंजाम, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर श्रीमती सफीरा साहू व वरिष्ठ कांग्रेसी मिथिलेश स्वर्णकार ,आईटी सेल महासचिव योगेश पानीग्राही, जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी, प्र्रदेश सचिव अजय बिसाई , जिला महामंत्री गणेश कावड़े व रिका कर्मा मौजूद थे।