आदिकाल कि मानवता कि पेश कर रहे मिशाल

मुनेश सिंह:-निघासन,
निघासन:-निघासन क्षेत्र के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व समाजसेवी श्री डा. राजकुमार जी आजकल मानवता कि मिशाल पेश करते नजर आ रहे है उन्होने इस बार खेतो मे काम कर रहे मजदूरो को उनकी परेशानियो को समझते हुये उन्हे आज दोपहर को अपनी बाईक पर r o के पानी कि केनो को ले जाकर पानी व मिठाई से नास्ता करवाया | बता दे कि डाँ. राजकुमार जी समाजसेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते है जिसके लिये उन्हे मानसिकता समाचार पत्र ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया था इस लांक डाउन मे मजदुर अपना घर चलाने के लिये धूप – छाव न देखकर जी तोड मेहनत कर रहे है अगर इस बीच उन्हे थोडा भी सहारा मिल जाता है तो मजदूर के दिल का अरमान टुटने से बच जाता है इस समाजसेवी ने लगभग 400 लोगो को मिठाई खिलाकर व ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई | पर रखा गया समाजिक दूरी का ख्याल