नवतपा का तीसरा दिन पारा हुआ 40 डिग्री के पार, लू जैसे हालात,दोपहर के वक्त सड़को पर पसरा सन्नाटा


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-जिले की व्यापारिक नगरी गीदम में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ सूर्य देवता का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जिससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। प्रदेश के अन्य जगहों की तरह दक्षिण बस्तर अंचल में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। बढ़ते तापमान के कारण पारा 40 डिग्री से पार हो गया है। नवतपा के तीसरे ही दिन पारा के इतने अधिक होने के कारण लोगो के मन मे आशंकाओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया है कि कही नगर का इस तरह बढ़ता तापमान कोई नया रिकॉर्ड न बना दे। भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में दुबके रहते है। तेज गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़को में वीरानी छायी रहती है। सुबह से तेज गर्मी शुरू हो जाती है जो दिन भर जारी रहती है। इस भीषण गर्मी में पंखा, कूलर व एसी सभी बेअसर साबित हो रहे है। नगर के आसपास की हरियाली समाप्त होते जा रही हैं। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण तो कराया जा रहा है, लेकिन नियमित देखरेख के आभाव में वृक्ष बढ़ नही पा रहे है। असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार पेड़ – पौधों व जंगलों की अवैध कटाई के कारण नगर के आसपास हरियाली विलुप्त होते जा रही है। और हरियाली खत्म होने के कारण हर वर्ष लगातार तापमान बढ़ते जा रहा है। इस भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित मुसाफिर हो रहे है। गर्मी के इस मौसम में दही , लस्सी, फलों के रस, और बोतलबंद कोल्डड्रिंक की मांग बढ़ गयी है। ज्यादा कूलर, पंखों के उपयोग के कारण बिजली की खपत भी पहले के मुकाबले बढ़ गयी है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण नगर पंचायत व अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था लोगो के लिये नही की गयी हैं। डॉक्टरों की माने तो गर्मी के मौसम में तेल व मसालेदार भोजन करने से बचना चाहिये । तरल पदार्थों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। पानी ज्यादा पीना चाहिये और धूप में कम ही निकलना चाहिये। जरूरी काम होने से बाहर निकलने पर चेहरे को ढक लेना चाहिये और धूप के चश्मे का उपयोग आवश्यक करना चाहिये। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष गाड़ी वाहनों की संख्या कम होने व कम संख्या में कारखानों के संचालित होने के बाद कार्बन का उत्सर्जन कम होने के बाद भी गर्मी व तापमान में वृद्धि चिंता का विषय बन रहा है।