November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

क्षेत्रीय विधायक शिशुपाल सोरी ने
नरहरपुर में निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

आशीष परिहार कांकेर

कांकेर । आज नरहरपुर में क्षेत्रीय विधायक शिशुपाल सोरी ने नगर पंचायत के द्वारा के जा रहे 64 लाख रुपये से निर्माणाधीन नाली कार्य का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नाली के गुणवत्ता तथा समय पर उक्त निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण एजेंसी नगर पंचायत नरहरपुर के सब इंजीनियर गोविंदा देवांगन को निर्देशित किया कि उक्त कार्य का गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करावें ।उन्होंने इस दौरान उपस्थित आम जनता से अपील की कि निर्माणाधीन नाली के को पूरा करने में सहयोग बनाए ताकि शीघ्र ही सुविधा का लाभ मिल सके । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी निषाद, विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी , टिकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Related posts

Chhttisgarh

jia

छत्तीसगढ़ सरकार पिछड़ावर्ग को हक देने फिसड्डी-अखिलेश सोनी

jia

सामुदायिक पुलिसिंग आमचो पुलिस आमचो संगी कार्यक्रम अंन्तर्गत थाना धनोरा द्वारा छात्रों को दी खेल सामाग्री

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!