डीएकेएमएस सदस्य मिडियम सन्नु को पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करके किया गिरफ्तार
पुलिस विरोधी विभिन्न घटनाओं में रह है शामिल

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 22.05.2020 को नक्सली आरोपियों की उपस्थिति की मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना चिंतलनार से उनि विनय निराला एवं सीआरपीएफ एसी अजय कुमार के हमराह जिला बल व 223 वाहिनी सीआरपीएफ “एफ’ कपंनी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन व नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मुकरम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुयी थी कि अभियान से वापसी के दौरान ग्राम मुकरम नाला टूटा पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी की रेकी कर रहा था। जो पुलिस पार्टी को अपने ओर आता देख भागने व छुपने की कोशिश कर रहा था। जिसे जवानों द्वारा घेराबंधी कर पकड़ा गया।पुछताछ करने उसने अपना नाम मिडियम सन्नु पिता मिडियम मंगडू डीएकेएमएस सदस्य उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पारलागट्टा जिला सुकमा का होना बताया। मिडियम सन्नु थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.11. 2018 को ग्राम चिंतलनार एवं मल्लेवागू नाला के बीच छोटे पुलिया के पास पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल था। घटना पर थाना चिंतलनार में अप.क. 11/18 धारा 147, 148, 149, 307, 120 (बी) भादवि.,3, 5 वि.प. अधि. का प्रकरण में पंजीबद्ध है। उक्त कृत से नक्सली आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.05.
2020 को माननीय न्यायालय सुकमा मे पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला किया गया।