थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही ,लडकी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी बेमेतरा,
बेमेतरा :-दिनांक 26.मई.2020 को प्रार्थीया पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थाना दाढी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली लडकी ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि युवराज साहू ने वर्ष 2015 से 19.05.2020 तक लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रार्थीया वर्ष 2015 के पुर्व बेमेतरा में पढाई कर रही थी वर्ष 2015 के पुर्व युवराज साहू शिक्षाकर्मी के पद पर जिला बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद और सिंघौरी में विगत वर्षो से पदस्थ था। सन 2019 में युवराज साहू का नायब तहसीलदार के पद पर चयन हाने से उसकी पोस्टिंग सिमगा जिला बलौदाबाजार में हुई। इसी बीच उसने सगाई कर ली मुझे बताया भी नही युवराज साहू मुझे सतनामी जाती की हु ये जानते हुए भी मुझे शादी का झांसा देकर मेरा 05 वर्षो तक शारीरिक शोषण करता रहा कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 376,376 (2) (n) भादवि, 3(2) (v)एसी – एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान आज दिनांक 27.मई.2020 को आरोपी युवराज साहू पिता नारायण साहू उम्र 32 साल साकिन सुपेला थाना भखारा जिला धमतरी को पकडा गया। आरोपी को आज दिनांक 27.मई.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केवल नेताम, आर. राजेश भास्कर, आर. अनिल निषाद, आर. प्रवीण वर्मा, दिनेश निषाद, महिला आरक्षक प्रीती यादव एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही है।