नारकोटिक एक्ट के तहत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – अवैध मादक पदार्थ गांजा 09 किलो 800 ग्राम कीमती करीबन 55,000/- रूपये एवं 12 चक्का ट्रक के साथ दो आरोपित गिरफ्तार


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :-आज दिनांक 27.मई.2020 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर से सिमगा के रास्ते बेमेतरा की ओर दो व्यक्ति ट्रक क्रमांक RJ -11 GB 0322 में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से बिक्री करने हेतु परिवहन करते ले जा रहा है कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी तोमेश वर्मा एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा व थाना पेट्रोलिंग पार्टी स्टाफ गवाहो के साथ थाना के सामने बेमेतरा कवर्धा मेन रोड पर नाकाबंदी कर उक्त ट्रक क्रमांक RJ -11 GB 0322 के साथ दो लोगो को पकडा गया। आरोपी 1. हरि चरण गोस्वामी पिता फतेगिरी गोस्वामी उम्र 60 साल 2. सरदार सिंग श्रीवास पिता सुखलाल सिंग श्रीवास उम्र 50 साल दोनो साकिनान मुरैना वार्ड नं. 40 गोपालपुरा थाना व जिला मुरैना (मध्यप्रदेश) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 09 किलो 800 ग्राम किमती करीबन 55,000/- रूपये एवं 12 चक्का ट्रक क्रमांक RJ -11 GB 0322 को 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी श्री तोमेश वर्मा एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप.निरीक्षक नीलकंठ साहू, प्र.आर. अरविंद शर्मा, प्र.आर. अनुपम शर्मा, आर. पुरूषोत्तम कुम्भकार, आर.धर्मेंद्र साहू, आर. मुकेश सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।