पखान्जूर ब्रेकिंग
काँकेर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढी
परलकोट क्षेत्र में मिला एक और मरीज

कमलदेव:-पखांजुर की रिपोर्ट,
पखांजुर,कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर से क्षेत्र की जनता दहशत में है।
बांदे थाना क्षेत्र के पाड़ेंगा गांव में मिला पॉजिटिव मरीज छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित पाड़ेगा गाँव मे कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने की खबर मिलते ही पाड़ेंगा के लिए प्रशासनिक टीम रवाना कर दी गई है, प्रशासन अलर्ट पर है।