धौराहरा रोड चंदपुरा के पास भयानक सड़क हादसा
टैंकर और मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने से आपस में भिड़ंत

मुनेश सिंह कि रिपोर्ट,
जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र स्टेट हाईवे तेज रफ्तार का कहर नहीं रुक रहा है आए दिन हादसों पर हादसे हो रहे हैं इसका कोई नहीं दे रहा ध्यान आपको बताते चलें ढखेरवा धौराहरा रोड चंदपुरा के पास भयानक सड़क हादसा मेहताब 30 वर्ष एवं खुर्शीद 32 वर्ष गांव खगिया थाना धौराहरा बाइक पर सवार होकर ढखेरवा की तरफ से घर जा रहे थे रास्ते में चंदपुरा के पास सामने से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए किसी राहगीर ने अपनी गाड़ी में बिठाकर दोनों को सदर सीएचसी रमियाबेहड़ भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किए गए l