वार्डवासियों ने ट्रांसफार्मर लगने का किया विरोध
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लगाई कलेक्टर से गुहार


जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-स्थानीय दंतेश्वरी वार्ड में तीन बिंदुओं पर अपना विरोध जताते हुए वार्डवासियों ने यहां लगाए जा रहे बिजली ट्रांसफॉर्मर का विरोध किया है और कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर बिजली विभाग, महापौर, सभापति और आयुक्त के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है.
वार्डवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से यह बात कही है कि जिस जगह ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है वहां वार्ड के बच्चे खेलते हैं साथ ही बाजू में पाइपलाइन गयी हुई है और इसकी आपूर्ति हेतु खोला जाता है ऐसे ही अन्य बिंदुओं पर विरोध दर्ज किया गया है.