पुलिस दल पर माओवादियों का हमला
माओवादी भागे जंगल की ओर


बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,
कोण्डागांव:-प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी धनोरा के नेतृत्व में कोरेटांईन केन्द्रों के निरिक्षण हेतु एक दल हथियारों से लैस रवाना हुआ था.फुन्डेर,बाडागाँव तथा बडेओड़गाँव केन्द्रों का निरीक्षण कर पुलिस दल तुर्की, हाटचपई की ओर से वापस धनोरा आ रहा था कि तभी हाटचपई के जंगल में पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलीयों द्वारा पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर हथियार लूटने की नीयत से गोलीबारी शुरू कर दी आत्मरक्षार्थ पुलिस दल द्वारा भी जवाबी कार्यवाही करने पर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग रूकने के बाद घटना स्थल पर सर्चिंग करने से स्टील का गंज, प्लास्टिक जरकीन, टेंट, मैग्जीन पोच, नक्सली वर्दी, मेनपेक सेट का चार्जर, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद हुआ।
नक्सलीयों के उक्त कृत्य पर थाना धनोरा में धारा 147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।