जनपद पंचायत गीदम में विदाई समारोह में जिला पंचायत सीईओ ने साझा किये अनुभव
अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सीईओ को स्मृति चिन्ह किया गया भेट


जिया न्यूज़:-दंतेवाडा,
दंतेवाडा:-जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक के दुर्ग स्थानांतरण होने पर जनपद पंचायत गीदम के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा जनपद पंचायत गीदम कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गयी। मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सीईओ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने कहा कि उन्हें विकास कार्यों में सभी जनपद पंचायतों के अधिकारियों कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके हित काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं। विदाई समारोह में जनपद पंचायत गीदम सीईओ पटेल सभी अधिकारी कर्मचारी व सभी सचिवगण मौजूद रहे।