अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर के बाजार में किया मास्क वितरण
लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु किया प्रेरित


जिया न्यूज़:-दंतेवाडा/गीदम,
गीदम:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोगो को मास्क वितरण कार्यक्रम का आह्वान किया। जिसके तहत आज गीदम नगर के बाजार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दंतेवाड़ा ने मास्क वितरण किया। और सोशल डिस्टेंसिंग सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया। कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुये मानव जीवन में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत अहम हो चुके है। और कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना बहुत सभी के लिये जरूरी हो गया है क्योकि इसके द्वारा ही कोरोना महामारी के संक्रमण को रोक सकते है। मास्क वितरण के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लोगो को कोरोना संकट की जानकारी देने के साथ उससे बचने के उपाय भी बताये गये। इस कार्य में संगठन के युवाओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस दौरान नगर मंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, सह मंत्री युवराज पुजारी, राहुल यादव,अवलोकन झाड़ी,तौसीफ अली उपस्थित रहे।