November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

कोविड-19 से बचाव के लिये 02 बटालियन सी.आर.पी.एफ द्वारा चलाया गया

विशेष अभियान

मनीष सिंग:-सुकमा,

सुकमा:-आज दशा मालिक कंगालेन्ट 02 वासिना
सी.आर.11एफ 02 पाहिनी के दिशा निर्देशन में 2 वाहिनी की वा समवाय के
पवानों द्वारा COVID-19 की पोकथाम हेतु सुकमा जिले के केरलापाल
थानान्तर्गत माशीपारा गाँव में स्पेशल सिविक एक्शन प्रोग्राम के वाहत जगभग 300
ग्रामीणों को COVTD-19 से सुरक्षा हेतु पहरे पर लगाने के लिये मारक हाथ
पोने के लिये है रोनीटाईजर, एंटीसेप्टिक सोग (भिटोस), एवं सवाश
वितरित किया गया। इसके अतिरिका जवानों द्वारा पक्त गांव के सार्वजनिक
स्थलों को भी Sanitize: गिया गया। ईलाग को Sunitire एवं सामान वितरित
करते समय जवानों द्वारा COVID-19 से सम्बनित उच्च कार्यालय द्वारा जारी
दिशा-निर्देशों/ Social distancing आदि को ध्यान में रखते हुए रानी मुलाला
उपाय किये गये। कोविठ-19 महामारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार में श्री योगेन्द्र
कुमार यादव समवाय अधिकारी बी/02 वाहिनी केरिपुबल ने स्थानीय लोगों को
हर प्रकार की संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा ग्रामीणों को
अवगत कराया कि इस विश्व व्यापी महामारी से बरसाने की आवश्यकता नहीं है.
लोगों को इस बीमारी से अपनी रक्षा कसे करना है तथा साफ-सफाई के महल
के बारे में बताया साथ ही समझाया कि हमें नीमारी से लड़ना है न कि बीमार से।
सरकार तथा प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देशों को अधिकतम स्तर पर पालन
करते हुए ही इससे बचा जा सकता है। श्री योगेन्द्र कुमार गादव समवान
अधिकारी बी/02 वाहिनी केरिपुनल ने यह भी बताया कि इस नीमारी का फैलान
कापी तेजी से लोगों को नीव हो रहा है और इसका एक मात्र निदान आपने
आस-पास के इलाकों की साफ-सफाई एवं विशेष सुरक्षात्मक उपाय ही बनाव है।
इस स्पेशल सिविक एक्शन कार्यक्रम का संचालन ‘बी’ समवाय के सनवान
अधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार यादर सा कमाण्डेन्ट के देख रेया में सम्पन

Related posts

सरस्वती शिशु मंदिर गीदम में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
उनके आदर्शो को किया गया याद

jia

हॉट स्टार की वेब सीरीज के लिए चित्रकोट जलप्रपात के मनोहारी लोकेशन पर शूटिंग हुई शुरू,
आदित्य रावल, नकुल सहदेव, आशीष विद्यार्थी जैसे मंझे हुए कलाकारों की मौजूदगी में हो रही शूटिंग

jia

सुशासन का राग अलापने वाली सरकार के कारिन्दों का एक और कारनामा असहाय माँ-बेटी वर्षों से जी रहे थे पशुओं वाली जिन्दगी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!