बड़ी ख़बर
नहीं रहे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी
छत्तीसगढ़ ने नेता नही पिता खोया है- अमित जोगी

जिया न्यूज़:-दंतेवाडा,
दंतेवाडा:-आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की 9 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने की बात कही. डॉक्टरों के मुताबिक अजीत जोगी के श्वसन नली में गंगा इमली का बीज अटक गया था, जिस कारण उन्हें हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर अजीत जोगी की श्वसन नली से फंसा गंगा इमली का बीज बाहर निकाल दिया था
उसके बाद से ही अजीत जोगी आईसीयू में वेंटिलेटर में रखे गए थे. बीते 10 मई को वह कोमा में चले गए थे और तबसे कोमा में ही थे. कल उन्हें एक बार फिर कार्डियक अरेस्ट आया था जिस कारण उनकी स्तिथि नाज़ुक बनी हुई थी, फिर आज भी उन्हें कार्डियक अरेस्ट जिससे उनकी हालत बेहद गंभीर ही गयी, हॉस्पिटल के डॉक्टरों का दल उनकी स्तिथि कंट्रोल करने में लगा हुआ था पर पूरी कोशिश के बाद भी वो उन्हें बचा नहीं सके,आज उन्होंने श्री नारायणा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
उनके पुत्र अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी उनका अंतिम संस्कार कल होगा।