क्वारेटाईन केन्द्रों में हो रही अनियमितता
जवाब देह पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई


कमलदेव:-पखांजुर,
पखान्जूर:-काँकेर जिले के अन्तिम छोर पर स्थित धुर नक्सली क्षेत्र पखान्जूर के पी०व्ही०११९(विश्रामपुर) ग्राम पंचायत आलोर में अव्यवस्थाऔं का आलम है, केन्द्र में कोई भी मूलभूत सुविधाएं,साफ-सफाई व सेनेटाइजर आदि की कोई भी व्यवस्था नहीं है।
केन्द्र में नियुक्त सफाई कर्मचारी के अनुसार हमें सफाई से सम्बंधित कोई भी समान उपलब्ध नहीं कराया गया है तो हम कैसे सफाई करें,केन्द्र में क्वारेटाईन किये गये लड़के को बाहर बैठ कर रात बितानी पड़ी है।
प्रशासन के जवाब देह अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि जिसे एक सीमा में बांधकर रखना है वह बाहर रह रहा है और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इन सब कृत्यों के लिए कौन जवाब देह होगा।