धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत लौखनिया गांव के कोटेदार राधेश्याम वर्मा का राशन घटतौली का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

लखीमपुर खीरी से मुनेश सिंह की रिपोर्ट,
लखीमपुर खीरी।
👉🏻6 यूनिट पर 27 किलो दिया दिया जा रहा राशन।
👉🏻जबकि सरकारी नियमो के आधार पर 6 यूनिट पर 30 किलो मिलना चाहिए राशन।
👉🏻राशन कम दिये जाने से नाराज गांव के ही एक व्यक्ति ने किया विरोध।
👉🏻विरोध से नाराज कोटेदार ने उसे धक्के मार कर वहा से भगाया।
👉🏻 कहा कही और ले लो जाके राशन,गरीब मजदूर दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर
👉🏻 कोटेदार के राशन घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।