कोरोना वायरस के चलते बेमेतरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नही मनाया गया

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी बेमेतरा
बेमेतरा :-बेमेतरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा इस वर्ष कोई कार्यक्रम नहीं कराया गया ।जबकि पूरे राज्य के बेमेतरा जिले को छोड़कर सभी जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वृहद आयोजन हो रहा है।इस सम्बन्ध मे हमने कार्यक्रम जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर से पूछने पर उन्होंने बेमेतरा जिले में कोरोना वायरस का ख़ौफ़ इतना बढ़ गया कि पूरे प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है केवल बेमेतरा जिले को छोड़कर।
जबकि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के लिए पर्याप्त राशि एवं आयोजन के लिए शासन से विशेष तौर पर दिशानिर्देश है। विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा कारण कार्यक्रम को निरस्त कर दिये जाने की जानकारी मिली है।