श्रदांजलि देने जगदलपुर-बस्तर से जोगी कांग्रेस के प्रदेश संघठन मंत्री नवनीत चाँद अपने साथियों सहित रायपुर पँहुचे


जिया न्यूज़:-रायपुर,
रायपुर:-प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्थिक शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रदांजलि देने जगदलपुर-बस्तर से जोगी कांग्रेस के प्रदेश संघठन मंत्री नवनीत चाँद अपने साथियों सहित रायपुर पँहुचे
नवनीत चाँद ने कहा कि जोगी जी के नही रहने से बस्तर ही नही अपितु प्रदेश में एक कुशल व सफल राजनीतिक मार्गदर्शक हमने खो दिया है व एक राजनीतिक क्षति हुई है।