November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

भेजापदर में आदर्श गोठान का होगा निर्माण
विधायक रेखचंद जैन ने किया शिलान्यास

बी महेश राव:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्तिम छोर में बसे भेजापदर गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आदर्श गोठान का निर्माण किया जायेगा जिस कार्य का भूमि-पूजन विधायक रेखचंद जैन व भेजापदर सरपंच बुधसन बघेल के करकमलों से हुआ लगभग सवा छह लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण होगा।
विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा,गरवा,घुरवा व बाड़ी योजना अंतर्गत भेजापदर गांव में ग्रामीण लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए गोठान का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत् गांव के ही लोगों को रोजगार मिलेगा। विधायक रेखचंद जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल को निर्देश दिए कि यह गोठान आदर्श बने। विधायक ने आगे कहा कि मत्स्य पालन, बागवानी सहित रोजगारमूलक कार्य इस गोठान में कराए जाएंगे जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, जनपद सदस्यगण जीशान कुरैशी,निर्मला दास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय.के.पटेल, नगरनार लैखन बघेल, भेजापदर बुधसन बघेल, प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, नगरनार अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी ,जलंधर नाग, विजय दास,विजय बिसाई,घनश्याम महापात्र, संतोष सेठिया,धनुर्जय दास, रोहित पानीग्राही ,अजय बिसाई इन गांवों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधायक की पहल पर नगरनार व कलचा में छः नग बोरिंग खनन

खनन प्रारंभ करने के पूर्व नगरनार की ग्राम देवी भंडारीन माता मंदिर में पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात खनन स्थल में श्रीफल फोड़कर खुदाई प्रारंभ हुई। विधायक के प्रयास से नगरनार में चार नग बोरिंग खनन हुआ जिसके तहत् भंडारीन माता मंदिर , राममंदिर तथा कुम्हार मरघट व अन्य एक मरघट , कलचा ग्राम पंचायत में सिरहागुड़ा व खासपारा के निकट हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से नलकूप खनन किया गया जिसके अंतर्गत पेयजल की समस्याओं से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।

Related posts

जिला प्रशासन व्यापारियों के हर संभव मद्द के लिए कटिबद्ध- बंसल

jia

Chhttisgarh

jia

आदिवासी क्षेत्र में संविधान की 5वी अनिसूच व पेसा कानून का हो पालन – सीपीआई
बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए वार्ता हो- कमलेश झाड़ी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!