समय सीमा का उल्लंघन करने पर दुकानों पर हुयी चलानी कार्यवाही
500 रुपये से 1000 हजार रुपये तक का लगाया जुर्माना


जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
दंतेवाड़ा:-शासन व प्रशासन के आदेश के बाद भी नगर में कुछ दुकानदारो द्वारा समय सीमा का पालन नही किया जा रहा है। दुकानदारों द्वारा समय सीमा का उल्लंघन किये जाने पर नगर पंचायत गीदम मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीनाक्षी नाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमे नियम का पालन नही करने वाले दुकानों पर 500 से 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। शनिवार रात को शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित सीमा शाम 7:00 बजे के बाद भी दुकान खोले रखने पर लगभग 9 से 10 दुकानों में कार्रवाई की गयी। जिसमें 7:00 बजे के बाद भी दुकान खुली रखने पर धीरज हार्डवेयर पर 500 रुपये, साहित्य कपड़ा दुकान पर 500 रुपये, धनराज सुराना कपड़ा दुकान पर 1000 रुपये, खेतमल किराना स्टोर में 500 रुपये, जगदम्बा कपड़ा स्टोर में 500 रुपये, युक्ति रेडीमेड कपड़ा दुकान में 500 रुपये, और आर एस इलेक्ट्रॉनिक्स में भी 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत गीदम सीएमओ मीनाक्षी नाग व मनोरम विश्वास मौजूद रहे।