महेश्वरी समाज ने शिर्डी साईं संस्था एवं अन्य कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
प्रशस्ति पत्र देकर व शीतल पेय वितरित कर कोरोना योद्धाओं का जताया आभार


जिया न्यूज़:-दंतेवाडा/गीदम,
गीदम:-माहेश्वरी नवमी के उपलक्ष्य में महेश्वरी समाज ने कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल मे दिन-रात अपनी सेवा दे रहे पुलिस के जवान, स्वास्थ्य कर्मियों कोरंटाइनट सेंटर में ड्यूटी में लगे शिक्षकों, नगर पंचायत कर्मियों, सफाई कर्मियों, पत्रकारो व लोगों की मदद कर रही सामाजिक संस्थाओं को महेश्वरी समाज ने सम्मानित किया।प्रशस्ति पत्र देकर व शीतल पेय वितरित कर कोरोना योद्धाओं का आभार जताया। माहेश्वरी समाज ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बड़े ही सादगी पूर्ण माहौल में माहेश्वरी नवमी का उत्सव मनाया। माहेश्वरी समाज के बताया कि पुलिस कर्मी लगातार लोगो को जागरूक करने के साथ साथ कानून व्यवस्था बनाये रखे हुये है। वही स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण का डर होने के बाद भी लगातार लोगो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे है। वही सफाई कर्मी लगातार नगर व शहरों को साफ रखने में सहयोग कर रहे है। वही नगर पंचायत कर्मी लगातार सेवा देकर लोगो को पानी, बिजली व अन्य आवश्यक सेवाये उपलब्ध करवा रहे है। वही पत्रकार साथी संक्रमण के डर के बाद भी लगातार लोगो को सही जानकारी पहुचा रहे है। वही नगर की समाज सेवी संस्था शिरडी साई समिति लॉक डाउन के दौरान लगातार लोगो को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री के साथ साथ मास्क व का वितरण कर उनका सहयोग कर रही है।साथ ही जरूरतमंद लोगो के सहयोग के लिये हमेशा तत्पर रहती है।इन सभी कोरोना योद्धाओं के इस कार्य के लिये उनको सम्मानित किया गया व प्रशस्ति पत्र दिया गया।दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व माहेश्वरी समाज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।