नीलावरम व मरईगुड़ा (वन) ग्राम में किया गया पशुओं का टीकाकरण

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु 08 मई 2020 से 15 जून 2020 तक पशुधन विकास विभाग जिला सुकमा द्वारा सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत रविवार को सुकमा विकासखंड के नीलावरम ग्राम एवं गौठान में पशु चिकित्सा टीम गादीरास के द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही जिले के अंतिम छोर पर बसे दुर्गम क्षेत्र मरईगुड़ा (वन) ग्राम में शनिवार को पशु चिकित्सा कोंटा के टीम द्वारा पशुओं को टीका लगाया गया।
पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ.एस.जहीरुद्दीन ने बताया की संक्रामक बीमारियाँ गलघोंटु (एचएस), एकटगीया (बिक्यू) एवं अन्य रोगों की रोकथाम एवं रोग उदभेद के नियंत्रण के लिए जिले में यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है l जिले में टीकाकरण अभियान हेतु दल बनाकर वर्तमान में Covid-19 के संक्रमण काल में शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं सुरक्षात्मक उपायों के साथ सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क का उपयोग एवं मुनादी करवाकर गौठानों एवं ग्रामों मे पशुपालको के घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है l प्रथम चरण में गौठान एवं गौठान ग्रामों में टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है l यह टीकाकरण कार्यक्रम 15 जून 2020 तक संचालित होगा। बिमारियों से बचाने पशुओं को यह टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है।