नगर के विदेशी शराब दुकान में लगी आग
सेल्समैन की बाइक जल कर राख व दो अन्य गाड़ियों को भी पहुची क्षति


जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम
गीदम:-नगर के विदेशी शराब दुकान में आज सुबह आग लग गयी। आशंका जतायी जा रही है कि की दुकान के आस पास रखें वेस्ट मटेरियल खड्डे व कार्टून में किसी बीड़ी या सिगरेट पीने वाले ने माचिस से तीली फेंक दी होगी जिसकी वजह से आग लग गयी। और आग ने देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। आग लगने की सूचना कर्मचारियों को भी नहीं मिल पायी।तेजी से फैलती आग ने और वहां पर रखी सेल्समैन की एक पल्सर बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। इसके अलावा और अन्य दो बाइकों को भी मामूली क्षति पहुंची है। आग पर काबू पाने के लिये दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और उसकी सहायता से आग पर काबू पाया गया।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।