कलेक्टर दन्तेवाड़ा ने जल आपूर्ति परियोजना को जल्द चालू करने दिया कड़ा निर्देश अन्यथा एफ आई आर की चेतावनी!
जबाब देहअधिकारी को धमाया नोटिस !
कलेक्टर के कड़े रुख के बाद युद्ध स्तर पर जुटा निर्माण एजेंसी का अमला!
70 लाख की क्षमता वाले वाटर स्टोरेज भरने लगे!
कलक्ट्रेर की पहल के बाद अब जल्द हजारो सूखे कंठ होंगे तर.!

दिनेश शर्मा:-गीदम,
गीदम:-जिले के गीदम विकास खण्ड के अंतर्गत करोडो की छिंदनार जल आपूर्ति परियोजना के पूर्णनिर्माण की समय सीमा से महीनों विलंबता के बाद भी क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजना को निर्माणधीन एजेंसी द्वारा जबरन अधर में लटकाये रखने को लेकर वायरल हुवे समाचार के बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुवे कलेक्टर दन्तेवाड़ा ने परियोजना के मामले को संज्ञान में लेते हुवे सम्बंधित एजेंसी को तलाक तलब किया ही नही बल्कि कड़े शब्दो मे चेतावनी देते हुवे कहा की अविलंब छिंदनार जल आपूर्ति परियोजना को चालू करे! अन्यथा एफ आई आर के लिये तैयार रहे! कलेक्टर ने जबाब देह अधिकारी को नोटिस भी थमा दिया ! कलेक्टर दिलीप सोनी के कड़े रुख के बाद रायपुर से ठेकेदार आनन फानन में स्थल पर पहुँच कर छिंदनार जल आपूर्ति परियोजना को चालू करते हुवे लगभग 70 लाख के विशाल वाटर स्टोरेज को भरने का कार्य भी शुरू हो गया साथ ही तकनिकी ओपचारिकता भी युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दी गई है ! कलेक्टर दन्तेवाड़ा के परियोजना को लेकर कडे तेवर व चेतावनी के बाद परियोजना से सम्बंधित अधिकारी व परियोजना के निर्माणकर्ता ठेकेदार तथा उसका स्टॉप परियोजना को मूर्त रूप देने में जुट गया है ओर जल्द से जल्द गीदम सहित तमाम ग्राम पंचायतों को जल आपूर्ति महज 2 दिनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखते हुवे युद्ध स्तर पर प्रयास प्रारम्भ किया जा चुके है.! महीनों से अटकी पड़ी योजना में एक बार फिर जबदस्त हल चल देखने को मिल रही है.. लोंगो में अपने कलेक्टर से ऐसे ही जनकल्याणकारी योजना पर त्वरित कार्यवाही की उम्मीद है! जिसका आभव पिछले एक साल से जिले में देखा जा रहा था.!