37000 रुपये कीमत की 8 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
परपा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तीन आरोपी भी गिरफ्तार

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-31 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जगदलपुर की ओर से एक काले रंग का बोलेरो सी जी 07 ए टी 6209 में तीन व्यक्ति बैठे हैं जो चालक के साथ मिलकर अपने वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन कर गांव वितरण करने केशलूर की ओर आ रहे हैं । मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी फोन के जरिये पुलिस अधीक्षक दीपक झा को दी गई ।पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी के केशलूर यूलैडन यार्क एवं थाना प्रभारी परपा निरीक्षक बुधराम नाग एवं आबकारी उप निरीक्षक रवि पाठक के नेतृत्व में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर रवाना की गई। एवं ग्राम मारेगा बाईपास चौक पर नाकाबंदी किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी स्थल पर काले रंग का बोलोरो क्रमांक सीजी 07 के टी 6209 पहुंची। वाहन को रोक कर तलाशी ली गई जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिसने नाम पूछने पर अपना नाम सोनू सिंह पिता सवर्ण सिंह उम्र 28 वर्ष व गुड्डू उर्फ वहद खान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 23 वर्ष एवं फारुकदीन पिता मोहम्मद उम्र 34 वर्ष यह सभी अपने को भिलाई का निवासी होना बताया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर बोलेरो वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब कुल 8 कार्टून परिवहन करते मिली। प्रति कार्टून में 50 नग एवं एक खुले कार्टून में 20 नग कुल 66.600 लीटर अंग्रेजी शराब गोवा शराब जिनकी कीमत लगभग 37000 रुपये बरामद हुई । इसको गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। व परपा थाना में अपराध क्रमांक 0130/2020 आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपियों को धारा 34 व आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पफ भेज दिया गया।