महिला दिवस पर विशेष
विगत 10 वर्षों से संघर्ष कर रही महिला की अजब कहानी

बी महेश राव:-जगदालुपर,
जगदलपुर:-एक ओर जंहा आज देश,प्रदेश और बस्तर में महिलाओ को मातृ शक्ति के रूप में पूजन कर सम्मान किया जा रहा है तो वंही दूसरी तरफ महिलाओ को आगे बढ़ने से भी रोका जा रहा है, एक ऐसा ही मामला सामने आया है बस्तर की कचनार लेम्प्स में 15 वर्सो से लेखा पाल की पद पर काम कर रही महिला ललिता राव को प्रबंधक के पद को नही दिया जा रहा है जबकि पीडित महिला की शिकायत की जानकारी उच्व अधिकारियों तक को भी है लेकिन हरी और गुलाबी पत्तियों में बहुत दम है जो सही काम को भी रोक देती है ऐसे में आज के इस पावन दिन में भले हम महिलाओं का सम्मान करें लेकिन जिम्मेदारों को ये भी देखना होगा कि बस्तर में ललिता राव जैसी कितनी महिला है जो अपने हक के लिये लड़ रही है,,,,, शर्म आना चाहिये पैसों में बिकने वाले अधिकारियों को जो धन के आगे अपना ईमान और कर्त्तव्य भूल गए,,,,ऐसे अधिकारीयों को सलाम है