जिला पुलिस बल के बलवंत हुए सेवा निवृत्त
सम्मान सहित पुलिस अधीक्षक ने दी विदाई

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,
कोण्डागांव:-जिला पुलिस रक्षित केन्द्र में पदस्थ
बलवंत कुमार मौर्य को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक बालाजी राव(भा.पु.से.) द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई।
बलवंत कुमार मौर्य दिनांक १/१०/१९८१ को आरक्षक (जीडी) के पद पर पुलिस बल में भर्ती होकर जिला बस्तर,नारायणपुर एवं कोण्डागांव के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे व पूरी ईमानदारी व लगन से सेवा अवधी में कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अपनी सेवाएं देते रहे।
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री बालाजी राव,[भा.पु.से.] ने बलवंत कुमार मौर्य द्वारा सेवा अवधि में उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए, सेवा निवृत्ति उपरान्त प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण देय स्वत्वों के त्वरित निराकरण कर यथाशीध्र भुगतान करने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये.विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंन्त कुमार साहू, अनु0अधि0 पुलिस कोण्डागांव श्रीमती निकिता तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती अंजली गुप्ता , रक्षित निरीक्षक रमेश चन्द्रा, बलवंत कुमार मौर्य के दोनों पुत्र कृष्णानंद मौर्य (शिक्षक), योगेश मौर्य, तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।