गादीरास पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार


मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-29 मई को प्रार्थीया श्रीमती सुकड़ी सोढ़ी पति हिड़मा सोढ़ी ग्राम मूनगा मंदिर पारा ने थाना गादीरास में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 मई को रात्रि प्रार्थीया एवं उसके पति घर के आंगन में सोये थे की रात्रि लगभग 10:30 बजे कोर्रा गॉव के गंगा सोढ़ी देवा सोढ़ी पांडू सोढ़ी तीनों मिलकर प्रार्थिया के घर आये एवं अपने पास रखी टांगी से सोढ़ी हिड़मा को मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर फरार हो गये। प्रार्थना की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर इसे विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक पुलिस सुकमा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रकरण के फरार आरोपियों गंगा सोढ़ी पिता हिड़मा सोढ़ी उम्र 37 वर्ष देवा सोढ़ी पिता हिड़मा सोढ़ी उम्र 32 वर्ष पांडु सोढ़ी पिता हूंगा सोढ़ी उम्र 55 वर्ष ग्राम कुर्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर जमीन संबंधी विवाद को लेकर हत्या करना कबूल किया गया। एवं गंगा सोढ़ी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी बरमद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक रितेश यादव, उनि उमाशंकर राठौर, अनंतज्ञानी मेश्राम, रघुनाथ यादव, प्रधान आरक्षक हेमंत देवनाथ, जगन्नाथ यमिला, चैतू राम बघेल, आरक्षक पुनेम जोगा, शिवलाल नागेश, गणेश नरेटी, इग्नासीयूस तिर्की, विद्याभूषण मरकाम, सुमन टोप्पो, यालम मोहन राव का विशेष योगदान रहा।