December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

कोण्डागांव पुलिस की तवरत् कार्यवाही
हत्या का आरोपी चैबीस घण्टे में सलाखों के पीछे

बब्बी शर्मा:-कोंडागांव,

कोण्डागांव:-जिला पुलिस ने प्रार्थी बुधेश्वर बघेल पिता सुकुराम बघेल उम्र३५वर्ष निवासी कुकाडगारकापाल (मालगुजार पारा)की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हत्या के अपराधी को चौबीस घण्टे की समय सीमा में सलाखों के पीछे पहुचाने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मुकुन्द नेताम ने जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश के चलते उसके पिता सुकुराम बघेल पिता मेहत्तर जाति गांडा उम्र 62 वर्ष निवासी कुकाडगारकापाल के सिर पर लाठी एवं पत्थर से वार करके उसकी हत्या कर दी है कि रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 158/2020 धारा 302 भादवि कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनंत राम साहू, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्रीमति निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में तत्काल टीम तैयार कर आरोपी कि पतासाजी हेतु टीम को घटना स्थल ग्राम कुकाडगारकापाल रवाना किया गया। पुलिस ने जहां आरोपी मुकुन्द नेताम पिता सुखराम नेताम उम्र 42 वर्ष निवासी कुकाडगारकापाल को घटना के 24 घण्टा के भीतर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी, निरीक्षक हरिनंदन सिंह, उप निरीक्षक आनंद सोनी, स.उ.नि. पिताम्बर कठारे एवं आरक्षक बीजू यादव का विषेष योगदान रहा।

Related posts

Chhttisgarh

jia

विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन कोडोली में किया गया

jia

तहसील उसूर के सम्पूर्ण क्षेत्र 14 जून तक कंटेनमेंट जोन घोषित
सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आयोजन सहित सभा, रैली, जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!