विधायक अंतागढ़ पहुंचे नगर पंचायत पखान्जूर किया हाई मॉस लाईट का लोकार्पण


कमलदेव:-पखान्जूर
पखान्जूर:-शहर के नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज हुई, नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के अथक प्रयासों से अब पखांजूर नगर हाई मॉस लाईट से जगमगा उठेगा.
विधायक निधि सेअनूप नाग(विधायक) ने पखांजूर को हाई मॉस लाइट की सौगात दी, लाइट पखांजूर के पुराना बाजार चौक जिसे नेताजी चौक के नाम से जाना जाता है में लगाई गई है, विधायक ने बताया है कि नगर पंचायत पखांजूर चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गंगोली के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के तुरंत बाद नगर पंचायत पखांजूर के लिए कुछ मांगे रखी थी, उन मांगों में एक मांग हाई मॉस लाइट पखांजूर नगर पंचायत में लगवाने की भी थी .विधायक ने आगे बताया है कि पखांजूर में प्रवेश करते समय पखांजूर मंडी के पास एक तालाब का निर्माण किया जा रहा है, वहां एक हाई मास् लाइट और पखांजूर नया बाजार चौक जिसे अंबेडकर चौक के नाम से जाना जाता है, वहां एक हाई मास् लाइट लगाया जाएगा इन तीनों जगह लाइट लगने के बाद पखांजूर के सौंदर्य में चार चांद लग जाएंगे ।