कलेक्टर ने गीदम के कोविड 19 अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
कोविड 19 अस्पताल गीदम को समयावधि में गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के दिये निर्देश


जिया न्यूज़:-दंतेवाडा/गीदम,
दंतेवाड़ा के नव पदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी ने आज गीदम के कोविड-19 अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अब तक कि तैयारियों का जायजा लिया। सभी आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और कोरोना के लिए राज्य से मिले गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने व बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने का निर्देश डॉ शांडिल्य को दिए। वहीं आईसीयू की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर सोनी ने आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बिस्तर, ऑक्सीजन, लैब सुविधा,दवाई एवं मानव संसाधन की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों के आने-जाने के रास्ते एवं डॉक्टरों के ड्यूटी रूम की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि गीदम के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल को डॉ प्रियंका शुक्ला संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशानुसार कोविड 19 के अस्पताल में परिवर्तित करने हेतु चयनित किया गया था।फिलहाल इसमें 50 जनरल बेड , 20 एचडीयू बेड और 10 आईसीयू बेड कुल 80 बेड हैं जिसे बढ़ा कर100 बेड करना है ।साथ ही अभी भी अस्पताल में कई कार्य बचे हुए हैं, जिसको अतिशीघ्र समयावधि में गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के लिये कलेक्टर सोनी ने कड़े निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, एसडीएम लिंगराज सिदार,डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, सीएचएमओ डॉ शांडिल्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।