हितग्राहियों को मिला शासकीय भूमि का पट्टा

मनीष सिंग:-सुकमा,
सुकमा:-छत्तीसगढ़ शासन की नई भू-व्यवस्थापन नीति के तहत आज चार हितग्राहियों को शासकीय भूमि का पट्टा दिया गया। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने आज जिला कार्यालय में श्री करण देव, सुश्री दीपा देवांगन, श्री दीपेन्द्र देवांगन और श्री लोकेश ठाकुर को भू-व्यवस्थापन नीति के तहत जारी पट्टा प्रदान कर जिले में योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री आरपी बघेल उपस्थित थे।
