छिंदनार जन आपूर्ति परियोजना का नाम स्व.भीमाराम मंडावी जल प्रदाय परियोजना करने की प्रदेश सरकार से मांग.. !

जिया न्यूज़:-दंतेवाडा/गीदम,
गीदम नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा सहित परियोजना से लाभान्वित ग्राम पंचायतो के सरपंच अब सरकार से आग्रह कर रहे है की छिंदनार जल प्रदाय योजना का नाम दन्तेवाड़ा के शहीद विधायक स्व. भीमाराम मंडावी के नाम पर रखा जाये। जनप्रतिनिधियों का कहना है की स्व.भीमा मंडावी जी का एक सपना था इस जल प्रदाय परियोजना को लेकर ! जिसके लिए उन्होंने काफी प्रयास करते हुवे वर्षो पुरानी मांग को सरकार के सामने रखते हुवे स्वीकृति के लिये दबाव बनाते हुवे इस छिंदनार जल प्रदाय योजना की स्वीकृति कराने के लिये विधान सभा के बजट में रखवाया ओर इस परियोजना की स्वीकृत कराई !क्षेत्र में भीषण जल संकट को देखते हुवे गीदम सहित तमाम ग्रामो को शुद्ध पेय जल मिले यह उनका बडा सपना था.. एक सोच थी ! आज जल प्रदाय परियोजना का प्रारंम्भ कलेक्टर दन्तेवाड़ा की पहल के बाद प्रारम्भ होने के साथ स्व. मंडावी जी का बहुत बड़ा सपना पूरा हुवा.! इस जल प्रदाय योजना से हजारो लोंगो को लाभ होगा वही भीषण जल संकट से क्षैत्र को निजात भी मिलेगी.. गीदम के पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री नवीन विश्वकर्मा सहित तमाम निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश की भुपेश सरकार से आग्रह किया है की इस जल प्रदाय योजना का नाम स्व.भीमा मंडावी जल प्रदाय परियोजना छिंदनार किया जाए !ज्ञात रहे की विधायकी के दौरान एक नक्सली बारूद विस्फोट में स्व.भीमा राम मंडावी शहीद हो गये थे..!